लोकतंत्र की रक्षा और संगठन को मज़बूत करना ही कांग्रेस का लक्ष्य : सुधाकर तिवारी
Indian 24 Circle News
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में पार्टी का हर कार्यकर्ता संविधान, लोकतंत्र और जनहित के मुद्दों की लड़ाई को पूरी ताक़त से लड़ रहा है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की सरकारें लोकतंत्र का चीरहरण कर रही हैं और जनता के अधिकारों को कुचलने का काम कर रही हैं।
तिवारी ने कहा कि आज देश का किसान, नौजवान, दलित, पिछड़ा, अगड़ा, महिला और छात्र—हर वर्ग परेशान है और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहा है। लेकिन सरकार जनविरोधी नीतियों पर अड़ी हुई है।
इस बैठक की अध्यक्षता आरिफ़ ख़ान ने की जबकि संचालन अमित मिश्रा ने किया। बैठक को प्रदेश कांग्रेस सचिव सत्यवीर सिंह ने भी संबोधित किया और संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूत करने पर ज़ोर दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश उपाध्याय, बेलाल नदीम, वरुणा शंकर चतुर्वेदी, विशाल सेठ, सद्दाम ख़ान, सिराज ख़ान, अमन श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, नरेंद्र श्रीवास्तव, धर्मेंद्र बिंद, सुखराम बिंद, शंकर बिंद, गोपाल बिंद, अनीता बिंद, सीता रानी, कलावती, राधा सोनकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना और जनता से सीधे जुड़कर उनकी समस्याओं को उठाना था। बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

