मण्डल रेल प्रबंधक ने किया शाहगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, यात्रियों की सुविधा सर्वोपरि: सुनील कुमार वर्मा Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

मण्डल रेल प्रबंधक ने किया शाहगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, यात्रियों की सुविधा सर्वोपरि: सुनील कुमार वर्मा

Indian 24 Circle News 


जौनपुर। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुनील कुमार वर्मा ने गुरुवार को शाहगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेल खंड की संरक्षा, संरचना, ट्रैक की स्थिति एवं सिगनलिंग व्यवस्था का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर मण्डल रेल प्रबंधक श्रीमती नीलिमा सिंह सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारी व पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे।

शाहगंज स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेते हुए डीआरएम ने स्टेशन बिल्डिंग, पार्सल कार्यालय और बुकिंग कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा, संरक्षा और स्वच्छता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। रेलवे का उद्देश्य है कि हर यात्री को सुरक्षित, सुविधाजनक और संतोषजनक यात्रा अनुभव मिल सके।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम वर्मा ने स्टेशन पर मौजूद जनप्रतिनिधियों और मीडिया कर्मियों से संवाद भी किया। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि रेलवे के विकास में जनभागीदारी अहम भूमिका निभाती है।

इससे पहले डीआरएम ने सफेदाबाद, अयोध्या और अकबरपुर स्टेशनों का निरीक्षण किया था। चूंकि सावन मास आरंभ होने वाला है, ऐसे में डीआरएम ने श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए भीड़ प्रबंधन, सफाई व्यवस्था, अतिरिक्त टिकट काउंटरों की स्थापना और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले की अवधि में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम समय पर सुनिश्चित किए जाएं।

सूत्रों के अनुसार, डीआरएम का निर्धारित निरीक्षण कार्यक्रम शाहगंज से जौनपुर, जाफराबाद होते हुए जौनपुर सिटी और फिर लखनऊ लौटने का था, लेकिन शाहगंज स्टेशन का निरीक्षण समाप्त करने के बाद उनकी स्पेशल ट्रेन अचानक ही लखनऊ के लिए रवाना हो गई। इस कारण जौनपुर जंक्शन व अन्य स्टेशनों पर निरीक्षण की प्रतीक्षा में खड़े मीडिया कर्मियों को निराशा हाथ लगी।

रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य कार्य प्रगति का मूल्यांकन और यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करना है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जा रहा है।

विज्ञापन



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!