खुटहन में मामूली बात पर युवक की कुल्हाड़ी और गड़ासी से हत्या, तीन पर मुकदमा दर्ज
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के तिघरा मोड़ के पास मामूली बात को लेकर युवक को कुल्हाड़ी गडासी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इसी थाना क्षेत्र के शेखपुरा सुतौली गांव निवासी जय नाथ का 35 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार अपने छोटे भाई के साथ शनिवार शाम लगभग 7:00 बजे डीजल लेने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से खुटहन बाजार जा रहा था। उसी समय सड़क के किनारे खड़े रहे तीन लोगों के ऊपर मोटरसाइकिल से च
छीट पड़ गई। इसी बात को लेकर तीनों ने बाइक सवार को गाली गलौज दिया। लेकिन बाइक सवार वहां से चला गया और डीजल लेकर जब वापस लौट रहा था।उसी समय तीनों ने घेर कर उसे पर कुल्हाड़ी और गडासी से हमला कर दिया। इसी बीच घटना की जानकारी जैसे परिजनों को मिली वहां पहुंच गए तो देखा खून से लथपथ अवस्था संतोष जमीन पर गिरकर तड़प रहा था उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन गए जहां से चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में तीनों हमलावरों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर लिया। दूसरी तरफ पुलिस ने लास्ट को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

