चैन स्नैचिंग का शातिर अपराधी चोरी की बाइक व छीनी गई चैन के साथ गिरफ्तार, एक फरार
Indian 24 Circle News
जौनपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने सोमवार को चैन स्नैचिंग और बाइक चोरी के मामले में एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसके पास से एक महिला से छीनी गई सोने की चैन और एक चोरी की बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। वहीं उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया।
घटना सोमवार शाम की है जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र, उप निरीक्षक धनंजय राय और उप निरीक्षक रामप्रकाश यादव अपनी टीम के साथ भौराजीपुर तिराहे पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की जांच कर रहे थे।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर सैन्ट पैट्रिक स्कूल से भौराजीपुर की तरफ आ रहे हैं और वे हाल ही में एक महिला से सोने की चैन छीनकर बेचने के इरादे से शहर जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भौराजीपुर रेलवे क्रॉसिंग पुल के पास घेराबंदी कर दी।
थोड़ी ही देर बाद दो युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक से आते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक बाइक मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन बाइक फिसलने से गिर पड़ा और उसके नीचे दब गया। पीछे बैठा युवक बाइक से कूदकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।
गिरफ्तार युवक ने अपना नाम शमशेर अली पुत्र शेर अली निवासी बदलापुर पड़ाव, थाना कोतवाली, जौनपुर (उम्र 21 वर्ष) बताया, जबकि फरार साथी का नाम अबू माबिया पुत्र सरफराज निवासी सिद्दीकपुर काशीराम आवास, थाना सरायख्वाजा, जौनपुर (उम्र 22 वर्ष) बताया गया।
पुलिस ने शमशेर अली के कब्जे से एक पीली धातु की छीनी हुई चैन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली में पूर्व से दर्ज मु0अ0सं0-171/25 धारा 304(2) बीएनएस के अंतर्गत आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया।
पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। इस सफलता को पुलिस अधीक्षक ने सराहा है
![]() |
| विज्ञापन |



