पांच वर्षीय मासूम से दुष्कर्म का आरोपी एक घंटे में गिरफ्तार, भागने के प्रयास में हुआ घायल
Indian 24 Circle News
जनपद जौनपुर के थाना सुरेरी क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 5 वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोसी युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने की सूचना मिलने पर सुरेरी पुलिस ने महज एक घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
घटना की जानकारी पीड़िता की मां द्वारा पुलिस को दी गई। बताया गया कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी पड़ोसी नियाज शेख (उम्र लगभग 45 वर्ष), पुत्र स्व. अनवर शेख, निवासी थाना सुरेरी, उसे बहला-फुसलाकर पास की एक कोठरी में ले गया और वहां दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल हरकत में आते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या .../25 अंतर्गत धारा 65(2)/333 बीएनएस व 5(m)/6 पॉक्सो एक्ट दर्ज किया और थानाध्यक्ष सत्येन्द्र भाई पटेल के नेतृत्व में गठित टीम ने अभियुक्त नियाज शेख को रामपुर निस्फी से गिरफ्तार कर लिया।
इधर, पीड़िता को तत्काल जिला अस्पताल जौनपुर में इलाज हेतु भेजा गया, वहीं आरोपी को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी रामपुर ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में कसेरु पुलिया के पास उसने सरकारी वाहन का दरवाजा खोलकर भागने का प्रयास किया और पुलिया से गड्ढे में कूद गया। गिरने से उसे दोनों घुटनों के पास गंभीर चोटें आईं। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे दोबारा हिरासत में ले लिया और इलाज के लिए सीएचसी रामपुर पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की स्थिति ठीक नहीं थी, वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा था, जिसे उठाकर अस्पताल लाया गया। इस मामले में अन्य विधिक कार्यवाही जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1.नियाज शेख पुत्र स्व0 अनवर शेख थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।
*पंजीकृत अभियोग-*
1.मु0अ0सं0-.../25 धारा-65(2)/333 बीएनएस व 5(m)/6 पाक्सो एक्ट थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष सत्येन्द्र भाई पटेल थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।
2.उ0नि0 मंजीत कुमार चौकी प्रभारी कस्वा सुरेरी थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।
3.उ0नि0 सतेन्द्र कुमार सिंह थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।
4.हे0का0 रामशीष यादव थाना सुरेरी जनपद जनपुर।
5.हे0का0 बृजेश वर्मा थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।
6.हे0का0 मुकेश कुमार सिंह थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।
7.हे0का0 विजय बहादुर यादव थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।
8.का0 अखिलेश गौड़ थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।
9.का0 रामारजन यादव थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।

