रामपुर पुलिस ने दिखाई तत्परता, 18 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर किए स्वामियों को सुपुर्द
Indian 24 Circle News
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना रामपुर पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए 18 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सुपुर्द कर दिया। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक रामपुर की देखरेख में की गई।
थाना रामपुर में कार्यरत पुलिसकर्मियों और साइबर सेल जौनपुर की टीम के सहयोग से यह सफलता मिली। पुलिस टीम ने भिन्न-भिन्न तिथियों में विभिन्न कंपनियों के कुल 18 गुमशुदा मोबाइल फोन को ट्रेस कर बरामद किया। बरामद मोबाइल फोन उनके वास्तविक स्वामियों को विधिक प्रक्रिया के तहत सुपुर्द किए गए। मोबाइल पाकर सभी लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने पुलिस का आभार प्रकट किया।
मोबाइल प्राप्त करने वाले प्रमुख व्यक्ति
नितेश कुमार (वैशाली, बिहार), हिमांशु मिश्रा (भदोही), राहुल पाल, अनुज मौर्या, विशाल गौतम, रवि दुबे, मनीष कुमार गौतम, आदि सहित कुल 18 लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल मिला। इनमें से अधिकांश लोग थाना रामपुर, मड़ियाहूँ, सुरेरी, और अन्य थाना क्षेत्रों के निवासी हैं।
इस commendable अभियान में उपनिरीक्षक अजय कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल अनुरुद्ध प्रसाद, त्रिलोकीनाथ सिंह, कांस्टेबल राम सिया, अनूप प्रसाद एवं साइबर सेल जौनपुर की विशेष भूमिका रही।
रामपुर पुलिस की इस तत्परता व ईमानदारी ने न केवल लोगों का खोया हुआ मोबाइल लौटाया बल्कि पुलिस के प्रति आम जनता का विश्वास भी और मजबूत किया है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने इस कार्य के लिए पूरी टीम की प्रशंसा की है।
![]() |
| विज्ञापन |


