24 घंटे में हत्याकांड का पर्दाफाश: दोस्त ने ही गोली मारकर की हत्या, पिस्टल व कारतूस बरामद
Indian 24 Circle News
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सिंगरामऊ पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा महज 24 घंटे में कर दिया। पुलिस ने मृतक के ही पुराने मित्र को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, मैगजीन, सात जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
यह घटना 6 जून की सुबह करीब 9 बजे की है जब थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी हौशिला प्रसाद ने सूचना दी कि उनके 22 वर्षीय पुत्र दिलीप गौतम की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। परिजनों ने जमीन संबंधी विवाद को लेकर शक जताया। सूचना पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस की छानबीन में सामने आया कि दिलीप का रंजीत निषाद नामक युवक से गहरा मित्रता का रिश्ता था और घटना के दिन वह कई बार दिलीप के कमरे में आता-जाता देखा गया था। मुखबिर से सूचना मिलने पर सिंगरामऊ पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए रंजीत निषाद निवासी कुधुआ को हरिहरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में मिला चौंकाने वाला सच
गिरफ्तार अभियुक्त रंजीत ने पूछताछ में बताया कि वह और दिलीप पुराने दोस्त थे। घटना के दिन जब वह दिलीप से उसके घर मिलने गया, तो अकेले में बातचीत के दौरान दिलीप ने रंजीत की प्रेमिका को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इसी बात से क्रोधित होकर रंजीत ने अपनी पास रखी पिस्टल से दिलीप को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने रंजीत की निशानदेही पर उसके घर से बालू के ढेर में छिपाकर रखी गई पिस्टल, सात जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और आगे की न्यायिक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
![]() |
| विज्ञापन |


