ईदुल अजहा (बक़रीद) मुसलमानों को कुर्बानी का पैग़ाम देती है: मौलाना महफूज़ुल हसन खां
Indian 24 Circle News
शिया समुदाय ने ईदुल अजहा की नमाज परंपरागत तरीके से अदा की
जौनपुर। आज ईदुल अजहा की पहली नमाज़ शिया ईदगाह सदर इमामबाड़ा बेगमगंज जौनपुर में हुज्जत उल इस्लाम जनाब महफुज़ुल हसन खां इमामे जुमा व प्रिंसिपल जामिया इमानिया नासिरया जौनपुर ने अदा कराई ख़ुत्बा ए ईदुल अजहा में ईदुल अजहा की अहमियत पर रोशनी डालते हुए कहा कि ईदुल अजहा मुसलमानों को कुर्बानी का पैग़ाम देती है अल्लाह की ख़ुशनूदी हासिल करने के लिए हम सब में इन्सानियत की बहबूद (कल्याण )के लिए अपने ज़ाती मफादात ( निजी स्वार्थ) से उपर उठकर कुर्बानी देने का जज़्बा होना चाहिए उन्होंने ईदुल अजहा की मुबारकबाद पेश की और देश की खुशहाली और अमन के लिए दुआ की नमाजियों की संख्या अधिक हो जाने के कारण दूसरी नमाज़ ईदगाह सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में हुज्जत उल इस्लाम मौलाना आबिद आग़ा खान नजफी ने अदा कराई।
इस मौके पर मुतवल्ली शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने मुबारकबाद पेश की और वतने अज़ीज़ हिन्दोस्तान के सुख शांति, समृद्धि की खास दुआ की ,नमाज़ के बाद सांसद जौनपुर श्री बाबू सिंह कुशवाहाएवं जिला अध्यक्ष सपा श्री राकेश मौर्य व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतागण सामाजिक कार्यकर्ता समेत अन्य गणमान्य नागरिकों ने नमाजियों से गले मिलकर ईदुल अजहा की मुबारकबाद पेश की !!



