शातिर गौ-तस्कर शैलेश यादव उर्फ धीरज यादव पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार, तमंचा, कारतूस, बाइक और नकदी बरामद
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जनपद जौनपुर के थाना जफराबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में जफराबाद पुलिस टीम ने एक अन्तरजनपदीय शातिर गौ-तस्कर शैलेश यादव उर्फ धीरज यादव को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में वह घायल भी हुआ, जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना दिनांक 06/07 जून 2025 की रात्रि लगभग 12:20 बजे की है। प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त व वांछित अपराधियों की तलाश में थे, तभी सूचना मिली कि एक शातिर गौ-तस्कर राजेपुर रोड की ओर जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम हौज टोल हाइवे की ओर बढ़ी, तभी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया। पुलिस टीम को देख वह खेत की ओर भागा, लेकिन बाइक फिसलने से गिर गया। रुकने की चेतावनी देने पर उसने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में वह घायल हो गया।
घायल अपराधी की पहचान शैलेश यादव उर्फ धीरज यादव पुत्र रामआसरे यादव निवासी रेहटी तुल्लापुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर के रूप में हुई। मौके से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और ₹320 नकद बरामद किए गए।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है, जिसमें जौनपुर, वाराणसी और चंदौली जनपदों में गौ-तस्करी, हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, लूट, गैंगस्टर एक्ट और एससी/एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में कुल 9 से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।
प्रमुख मुकदमे इस प्रकार हैं:
-
थाना जलालपुर, जौनपुर में हत्या के प्रयास, आत्महत्या के लिए उकसाना, एससी/एसटी एक्ट आदि।
-
थाना फूलपुर, वाराणसी में लूट, गिरोहबंदी अधिनियम।
-
थाना मुगलसराय, चंदौली व थाना धीना व सकलडीहा में गोवध निवारण और पशु क्रूरता अधिनियम।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, अ.नि. संजय कुमार सिंह, उ.नि. संजय कुमार, हे.का. विपुल राय, हे.का. दुर्गेश पांडेय, हे.का. विक्रम सिंह रघुवंशी, का. दीपक दीक्षित, का. वीरेन्द्र चौहान, का. प्रदीप यादव।
पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना करते हुए कहा कि इस गिरफ्तारी से जनपद में गौ-तस्करी से जुड़ी आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगेगा। अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
![]() |
| विज्ञापन |


