बकरीद की तैयारियां पूरी,कल धूमधाम से मनाया जाएगा पर्व Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

बकरीद की तैयारियां पूरी,कल धूमधाम से मनाया जाएगा पर्व

Indian 24 Circle News 


बकरा मंडी में महंगाई का दिखा असर, 40 हजार तक बिके बकरे

जौनपुर। शनिवार को पूरे देश में ईद उल अजहा बकरीद का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसी कड़ी में शुक्रवार को मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में खरीदारी करने वालों की काफी भीड़ दिखाई दी। नगर के नवाब साहब के हाते में लगी बकरामंडी में आठ हजार से लेकर 40 हजार रुपए तक के बकरे बिक रहे थे। महंगाई के इस दौर में बकरे का दाम आसमान छू रहा था लेकर कुरबानी हर परिवार के लोगों को कराना जरूरी है, ऐसे में लोग मोल भाव कर अपने हिसाब से बकरा, बकरी को खरीद रहे थे। आमद कम होने के चलते दाम जहां बढ़ रहा था तो रात्रि तक इसकी खरीदारी में जुटे रहेंगे। सुल्तानपुर बकरामण्डी से आदम कम होने के चलते इस बार बाराबंकी से बकरों के आने से वाहन का खर्चा बढ़ गया था, ऐसे में पिछले साल से दामों में 20 से 25 प्रतिशत महंगे बकरे बाजार में बिक रहे थे। वहीं सेवइयों की दुकान पर भी काफी भीड़ नजर आ रही थी। लोग अपने घरों में मेहमाननवाजी करने वाले दोस्त, रिश्तेदार व अन्य लोगों को साथ मिलकर मनाने के लिए आमंत्रित करते हैं। वहीं ईद उल अजहा की नमाज की तैयारी भी शाही ईदगाह मछलीशहर पड़ाव पर कमेटी द्वारा कराई गई है। वहीं सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में शिया समुदाय की नमाज 9 बजे मौलाना महफुजुल हसन खां कराएंगे। नगर पालिका द्वारा भी साफ सफाई प्रत्येक मोहल्ले में कराई जा रही है तो वहीं प्रशासन भी बकरीद के पर्व को देखते हुए मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में अपनी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किए हुए हैं।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!