जौनपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने मथुरा में मचाया परचम, 16 पदक जीतकर लौटे विजेता
Indian 24 Circle News
जौनपुर। मथुरा में आयोजित ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जौनपुर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 16 पदक अपने नाम किए। खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना और तकनीकी कौशल का परिचय देते हुए 5 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
स्वर्ण पदक विजेताओं में आदित्य सिंह, रिद्धि गुप्ता, आदर्श मौर्य, साहिल शर्मा और गगन कनौजिया का नाम शामिल है। वहीं रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में अनोखी कनौजिया, श्रेयांश राय, अविरल भट्ट, उत्सव रघुवंशी, अंजली सोनी और शानवी राजपाल प्रमुख रहे। कांस्य पदक प्राप्त करने वालों में यथार्थ अग्रहरि, शिवांगी रघुवंशी, रुद्र प्रताप, खुशी सोनी और आध्यात्मिक भट्ट शामिल हैं।
खास बात यह रही कि अंजली सोनी और अविरल भट्ट ने कोर्गी फीट कैटेगरी में भी प्रतिभाग करते हुए दो-दो पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का डंका बजाया।
प्रतियोगिता से लौटने के बाद जौनपुर रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। अभिभावकों, खेल संगठन के पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर व जयकारों के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं युवा प्रशिक्षक संजीव साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि “जौनपुर के खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। यह अभिभावकों के सहयोग और खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है कि आज बेटियां भी मार्शल आर्ट के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।”
टीम मैनेजर शुभम गुप्ता और महिला मैनेजर अनु सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
खिलाड़ियों के स्वागत समारोह में गायत्री भट्ट, रेनू शर्मा, लक्ष्मण कनौजिया, शशि सेठ, रोहित बैंकर, व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल, रतन साहू, शेखर साहू, बबलू यादव, मोहम्मद आजम, विजय अग्रहरी, सोनू जायसवाल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जौनपुर के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से जिले में हर्ष और गर्व का माहौल है।
![]() |
| विज्ञापन |

.jpg)
