पुलिस अधीक्षक ने ली शुक्रवार परेड की सलामी, दिए अनुशासन व फिटनेस बनाए रखने के निर्देश
Indian 24 Circle News
जौनपुर। 06 जून 2025 — पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ द्वारा शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन जौनपुर में साप्ताहिक परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों की शारीरिक व मानसिक दक्षता को बनाए रखने के लिए दौड़ करवाई और अनुशासन व एकरूपता सुनिश्चित करने हेतु ड्रिल भी करवाया।
परेड में पुलिस लाइन तथा जिले के विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त समस्त पुलिसकर्मी शामिल हुए। डॉ. कौस्तुभ ने परेड में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को स्वच्छ वर्दी पहनने और नियमानुसार टर्नआउट बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न शाखाओं का भी अवलोकन किया। आदेश कक्ष में कर्मचारियों का ओ.आर. (ऑर्डरली रूम) किया गया तथा अभिलेखों की गहन समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि अनुशासन, फिटनेस और एकरूपता पुलिस बल की पहचान हैं और इन मूल्यों को सदैव बनाए रखना चाहिए।
![]() |
| विज्ञापन |


