पॉलिथीन के खिलाफ चला अभियान, कई दुकानदारों पर हुई कार्रवाई
Indian 24 Circle News
जौनपुर। नगर पालिका परिषद ने पॉलिथीन के बढ़ते उपयोग पर रोक लगाने और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान नगर के प्रमुख बाजारों, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर औचक छापेमारी की गई, जिसमें करीब एक क्विंटल प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की गई।
नगर पालिका की टीम ने बाजार में स्थित दुकानों, ठेलों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की गहन जांच की। पॉलिथीन का प्रयोग करते पाए गए दुकानदारों और विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई तथा कुल 22 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। टीम की इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया और कई दुकानदारों ने मौके पर ही पॉलिथीन का इस्तेमाल बंद करने की बात कही।
अधिशासी अधिकारी ने अभियान के दौरान कहा, "हमारा उद्देश्य है कि नगर को पूरी तरह से पॉलिथीन मुक्त बनाया जाए। इसके लिए लगातार अभियान चलाए जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।" उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे नियमों का पालन करें और पर्यावरण की सुरक्षा में अपना योगदान दें।
नगर पालिका परिषद ने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल एक दिन का नहीं है, बल्कि इसे निरंतर चलाया जाएगा। पॉलिथीन उन्मूलन के लिए जनजागरूकता और कठोर कार्रवाई दोनों को साथ लेकर यह मुहिम चलाई जाएगी, ताकि नगर को स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल बनाया जा सके।
नगरवासियों से अपील की गई है कि वे कपड़े या जूट के थैले का इस्तेमाल करें और पॉलिथीन मुक्त समाज की ओर कदम बढ़ाएं।
![]() |
| विज्ञापन |


