खौलते कढ़ाई तेल में गिर कर वृद्ध झुलसा
Indian 24 Circle News
जौनपुर। पैर फिसलने से कढ़ाई में खौल रहे तेल के ऊपर गिरकर वृद्ध झुलस गया उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के सैदपुर गरौढ़ गांव निवासी नाथूराम यादव 54 वर्ष पुत्र स्व. झीनझु यादव जो सिद्दीकपुर बाजार में सौरभ चाइनीज कार्नर सृष्टि स्वीट हाउस के नाम से दुकान चलाते हैं। शुक्रवार देर शाम कढ़ाई में तेल खोल रहा था और असावधानी वश पैर फिसलने के कारण खौलते कढ़ाई के तेल पर जाकर गिर पड़े। नतीजतन झुलस गए परिजनी ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवाया।

