जामुन तोड़ने के विवाद में युवक घायल, गोली चलने की अफवाह फैली
Indian 24 Circle News
पुलिस ने गोली चलने की बात को किया खारिज, मारपीट में घायल युवक अस्पताल में भर्ती
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर ओझेनिया गांव में शुक्रवार देर शाम जामुन तोड़ने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पितृपुर चकिया गांव निवासी युवक बंटी राम पुत्र राजनाथ जब रसूलपुर ओझेनिया गांव में जामुन तोड़ रहा था, तभी अन्य युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। बात बढ़ी तो विवाद मारपीट में तब्दील हो गया।
इस मारपीट में बंटी राम को गंभीर चोटें आईं, विशेषकर सिर में गहरी चोट लगी है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, झगड़े के दौरान दो से तीन राउंड फायरिंग भी हुई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई और दहशत फैल गई। सूचना पर गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
हालांकि थानाध्यक्ष फूलचंद पाण्डेय ने गोली चलने की बात को सिरे से नकारते हुए कहा कि यह महज अफवाह है। उन्होंने बताया कि युवक को डंडे से पीटकर घायल किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है। तहरीर मिलने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस की सतर्कता से स्थिति नियंत्रण में है।

