गोमती घाट सफाई अभियान का हुआ शुभारंभ, प्रभारी मंत्री अरविंद शर्मा ने किया पूजा-अर्चना
Indian 24 Circle News
जौनपुर, 21 जून —
शहर के गोमती तट पर सफाई अभियान की नई पहल की शुरुआत शुक्रवार को की गई। इस मौके पर प्रदेश सरकार में जनपद जौनपुर के प्रभारी मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने पोकलेन मशीन का विधिवत पूजन-अर्चन कर अभियान का शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि गोमती नदी हमारी सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर है, इसकी स्वच्छता हम सभी की जिम्मेदारी है। पोकलेन मशीन के माध्यम से नदी तट की गंदगी और जमा सिल्ट की सफाई की जाएगी, जिससे घाटों का सौंदर्य और स्वच्छता सुनिश्चित हो सकेगी।
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह, भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह सहित कई पार्टी पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और नगरवासी मौजूद रहे।
सभी ने सामूहिक रूप से अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया और यह विश्वास जताया कि जौनपुर का गोमती तट जल्द ही स्वच्छ और सुंदर स्वरूप में दिखाई देगा। कार्यक्रम स्थल पर जनसंपर्क, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया।


