जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन, 23 जून को होगा लोकार्पण
Indian 24 Circle News
जौनपुर। अब जनपदवासियों को बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक "32 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन" स्थापित कर दी गई है, जिसकी लागत लगभग 1.56 करोड़ रुपये है। यह जानकारी खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
उन्होंने बताया कि इस सुविधा से अब गरीब और जरूरतमंद मरीजों को महंगे निजी जांच केंद्रों पर जाकर जांच कराने की आवश्यकता नहीं होगी। सरकारी अस्पताल में यह सुविधा मिलने से मरीजों को आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिलेगी।
बताया गया कि राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव लंबे समय से जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध कराने के प्रयास में लगे थे। उनके प्रयासों से यह आधुनिक मशीन अब अस्पताल में स्थापित हो चुकी है। यह मशीन भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, साहिबाबाद, गाजियाबाद द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) फंड के तहत दी गई है।
इस सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ/लोकार्पण 23 जून 2025 को प्रातः 11 बजे सदर विधायक एवं राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के जनरल मैनेजर समीर, अस्पताल के सीएमएस तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
![]() |
| विज्ञापन |


