अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जौनपुर में हजारों लोगों ने किया योगाभ्यास, प्रभारी मंत्री ने बताया योग का महत्व Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जौनपुर में हजारों लोगों ने किया योगाभ्यास, प्रभारी मंत्री ने बताया योग का महत्व

Indian 24 Circle News 


जौनपुर। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद जौनपुर के शाही क़िला मे भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह, सहित जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान योगगुरुओं द्वारा मंच से उपस्थित लोगों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया गया। प्रतिभागियों ने एक साथ सामूहिक योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।

विज्ञापन

मीडिया से बात करते हुए प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री के वैश्विक प्रयासों से आज योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है।" उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं।

उन्होंने जिला प्रशासन की तैयारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि योग दिवस को सफल और भव्य बनाने में प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही है।

इस दौरान एक विशेष आकर्षण का केंद्र बने जिलाधिकारी दिनेश चंद्र , जिन्होंने मंच पर लगभग 10 मिनट तक शीर्षासन कर सभी को चौंका दिया। उनकी योग साधना और शारीरिक संतुलन को देख दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ गई और बार-बार तालियों की गूंज सुनाई दी।

कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों ने योग को अपनी दिनचर्या में अपनाने का संकल्प लिया। जौनपुर का यह आयोजन न केवल जिले के लिए गौरव की बात रही, बल्कि योग के प्रति बढ़ती जागरूकता का प्रतीक भी बना।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!