जफराबाद ट्रिपल मर्डर केस: दो और आरोपी गिरफ्तार, खुलासा कर देगी रूह कांप Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

जफराबाद ट्रिपल मर्डर केस: दो और आरोपी गिरफ्तार, खुलासा कर देगी रूह कांप

Indian 24 Circle News 


जफराबाद (जौनपुर)। जिले को दहला देने वाले मोहम्मदपुर कांध गांव के ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। महरुपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास दबोचे गए इन आरोपियों से हत्याकांड की जो कहानी सामने आई, वह दिल दहला देने वाली है।

हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद

सीओ सिटी देवेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और आरोपी प्रिंस निषाद व सौरभ बिंद को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद किया गया है।

25 मई को हुई थी तीन लोगों की निर्मम हत्या

गौरतलब है कि 25 मई की शाम जफराबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कांध गांव निवासी लालजी व उनके दो पुत्र गुड्डू और यादबीर की निर्मम हत्या कर दी गई थी। यह हत्याकांड नेवादा अंडरपास के पास स्थित लालजी के कारखाने में अंजाम दिया गया था, जहां हथौड़ा, सरिया और लोहे के औजारों से तीनों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया था।

पूछताछ में खौफनाक खुलासे

गिरफ्तार आरोपियों की पूछताछ में जो कहानी सामने आई, वह बेहद खौफनाक है। आरोपियों ने बताया कि पहले लालजी को अकेला पाकर उस पर हमला किया गया। फिर उसका बेटा गुड्डू पहुंचा, उसे भी पीटकर सिर कुचल दिया गया। अंत में यादबीर जो मशीन पर काम कर रहा था, उसे भी नहीं बख्शा गया। तीनों को एक कमरे में खींचकर एक साथ लिटाया गया और दोबारा हथियारों से वार कर तसल्ली की गई कि कोई भी जिंदा न बचे।

जमीन और लड़की भगाने की रंजिश से उपजा खून का खेल

सीओ सिटी ने बताया कि इस हत्याकांड की जड़ में जमीन का पुराना विवाद और लड़की भगाने की रंजिश सामने आई है। मुख्य आरोपी अरविंद उर्फ गोलू के पिता पलटू की बेटी को लेकर दोनों पक्षों में पहले से तनाव था। इसी रंजिश ने पूरे परिवार की हत्या तक बात पहुंचा दी।

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी जल्द

इस केस में पहले ही दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और अब दो और की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मुख्य आरोपी गोलू अभी फरार है, लेकिन पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी अंतिम चरण में है और जल्द ही वह भी सलाखों के पीछे होगा।

जिले में दहशत, परिजनों को न्याय की उम्मीद

इस जघन्य हत्याकांड ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। तीन-तीन जानों की निर्मम हत्या के बाद पूरे गांव में शोक और डर का माहौल है। हालांकि अब पुलिस की तेज कार्रवाई से परिजनों को न्याय की उम्मीद बंधी है। पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं ताकि इस क्रूर वारदात के आखिरी आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

विज्ञापन



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!