शाहगंज व खुटहन पुलिस टीम की मुठभेड़ में 6 लुटेरे गिरफ्तार, दो को गोली लगी Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

शाहगंज व खुटहन पुलिस टीम की मुठभेड़ में 6 लुटेरे गिरफ्तार, दो को गोली लगी

Indian 24 Circle News

लूटकांड का खुलासा, अवैध असलहे और लूट का सामान बरामद

जौनपुर, 6 जून 2025।
थाना शाहगंज क्षेत्र के निजामपुर में हाल ही में हुए लूटकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की है। शाहगंज और खुटहन थाना क्षेत्र की संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार को नायरा पेट्रोल पंप से आगे खुटहन रोड पर एक मुठभेड़ के दौरान लूट में शामिल सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर गठित विशेष टीमों ने यह कार्रवाई की। आरोपियों के कब्जे से चार तमंचे (.315 बोर), छह खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, लूट में प्रयुक्त लैपटॉप और वाहन भी बरामद किया गया है।

गौरतलब है कि दिनांक 6 जून 2025 को थाना शाहगंज अंतर्गत निजामपुर स्थित अरबाब टूर एंड ट्रेवल्स / ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट की वारदात हुई थी। संचालक मोहम्मद सऊद पुत्र मोहम्मद तौफीक, निवासी कौड़ियां, रोज की तरह जब दुकान पर सफाई कर रहे थे, तभी असलहे से लैस बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। गोली मारने के बाद बदमाश उनका लैपटॉप लेकर फरार हो गए थे।

इस घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मु.अ.सं. 193/2025 धारा 309(6) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज किया था। गहन छानबीन व निगरानी के बाद पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं:

  1. रोबिन कुमार पुत्र राजेश कुमार, निवासी मिलौली, थाना तहबरपुर, जनपद आजमगढ़ (घायल)

  2. राजमन कुमार उर्फ राज पुत्र सतिराम, निवासी मीरपुर, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ (घायल)

  3. शिवांग सिंह पुत्र धर्मराज, निवासी दडवां, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़

  4. शिवम सिंह पुत्र अम्बेश कुमार सिंह, निवासी जानकीपुरम, थाना जानकीपुरम, जनपद लखनऊ

  5. राजन कुमार उर्फ राज पुत्र बृजेश गौतम, निवासी हरईया, थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़

  6. रिंकू कुमार उर्फ प्रिंस पुत्र स्व. लल्लन राम, निवासी हरईया, थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़

अपराधियों का आपराधिक इतिहास:

  1. मु.अ.सं. 193/2025, धारा 310(2), 317(3) भारतीय न्याय संहिता 2023, थाना शाहगंज

  2. मु.अ.सं. 208/2025, धारा 109(1) भारतीय न्याय संहिता 2023 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट, थाना शाहगंज

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मुठभेड़ से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

विज्ञापन


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!