फर्स्ट जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन, सलीम रहमान बने विजेता
Indian 24 Circle News
मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज, जौनपुर में आज दिनांक 15 जून, 2025 को फर्स्ट जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 2025 का सफल आयोजन किया गया। संयोजक किरमानी जी की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले भर के लगभग 30 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने बुद्धि और रणनीति का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए शतरंज बोर्ड पर शह और मात के जंगी मैदान सजाए।
पाँच चक्रों में खेली गई इस रोमांचक प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने गजब की चालें और विश्वरंग चाल चलकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता के विजेताओं ने अपनी कलात्मक सूझबूझ और कठिन गणित से सभी को प्रभावित किया।
विजेता सूची:
1. ओपन श्रेणी:
प्रथम: सलीम रहमान (पूर्ण 5 में से 5 अंक, बिना हारे क्लीन स्वीप कर शानदार प्रदर्शन!)
द्वितीय: मृत्युंजय मिश्रा (उत्कृष्ट रणनीति)
तृतीय: वैभव श्रीवास्तव
2. सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी: अद्विका कश्यप
3. अंडर-9 श्रेणी: कृषिव कश्यप (लाजवाब प्रदर्शन)
4. अंडर-11 श्रेणी: आद्विक कुशवाहा (बेहतरीन खेल)
5. अंडर-15 श्रेणी: अभिनव सिंह (उम्दा परिणाम)
6. सीनियर श्रेणी: संतोष श्रीवास्तव
सलीम रहमान ने पाँचों पॉइंट्स पर कब्ज़ा जमाते हुए अद्वितीय कौशल का प्रदर्शन किया, जबकि मृत्युंजय मिश्रा ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। युवा प्रतिभाओं में अद्विका कश्यप (बेस्ट फीमेल), कृषिव कश्यप (अंडर-9), आद्विक कुशवाहा (अंडर-11) और अभिनव सिंह (अंडर-15) ने अपनी तेज़ गणना और धैर्यपूर्ण खेल से सबका दिल जीता। बच्चों ने एक से बढ़कर एक जटिल चालें चलकर ऐसे गंभीर पजल रचे कि दर्शक दाँतों तले उँगलियाँ दबा लेते थे और अंत तक विजेता का अनुमान लगाना मुश्किल था।
इस सफल आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में अजय कुमार एवं श्री द्वारकेश अग्रहरि जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कॉलेज के संयोजक श्री किरमानी जी ने सभी का स्वागत किया। श्री अजय कुमार और श्री अभिषेक मिश्रा के अथक प्रयासों के बिना यह आयोजन संभव नहीं हो पाता। जौनपुर सपोर्ट संगठन के सचिव श्री आलोक यादव ने प्रतियोगिता की जानकारी प्रदान करते हुए इसके सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी।
सचिव श्री आलोक यादव जी ने सभी विजेताओं, प्रतिभागियों, अतिथियों और सहयोगी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता ने जिले में शतरंज के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया है और भविष्य में ऐसे आयोजन निरंतर होंगे।
![]() |
| विज्ञापन |


