गौराबादशाहपुर पुलिस ने शांति भंग के आरोप में 6 लोगों को किया गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
![]() |
| विज्ञापन |
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना पुलिस ने पारिवारिक व भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई कहासुनी व संभावित मारपीट की स्थिति को देखते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की है। गिरफ्तारियां भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 170/126/135 के तहत की गई हैं।
थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय के निर्देशन में उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह द्वारा जनसुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया था। इस दौरान एक पक्ष के मनीष यादव (निवासी सोसापट्टी) और एक अन्य प्रकरण में ओमकार तथा अनिल कुमार (निवासी भदेवरा) के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया।
विवाद बढ़ता देख अभिषेक (निवासी किरतापुर, थाना जफराबाद), कुलदीप गौतम (निवासी पचेवरा) और सम्राट कुमार (निवासी तरसंड) भी आपसी कहासुनी और झगड़े में शामिल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन जब विवाद ने उग्र रूप लेना शुरू किया, तो शांति भंग की आशंका को देखते हुए सभी छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के दौरान मानवाधिकार आयोग और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया। सभी अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते –
-
मनीष यादव पुत्र राजेश यादव, निवासी सोसापट्टी, थाना गौराबादशाहपुर
-
ओमकार पुत्र हिरदू, निवासी भदेवरा, थाना गौराबादशाहपुर
-
अनील कुमार पुत्र ओमप्रकाश, निवासी भदेवरा, थाना गौराबादशाहपुर
-
अभिषेक पुत्र धर्मेन्द्र, निवासी किरतापुर, थाना जफराबाद
-
कुलदीप गौतम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, निवासी पचेवरा, थाना गौराबादशाहपुर
-
सम्राट कुमार पुत्र हरिश्चन्द्र, निवासी तरसंड, थाना गौराबादशाहपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम –
-
उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह मय हमराह
-
उपनिरीक्षक विनोद शंकर मय हमराह
(दोनों थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर से)
पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी।


