मासूम की हत्या का आरोपी अतीक पुलिस मुठभेड़ में घायल
Indian 24 Circle News
जौनपुर (जंघई)। मीरगंज थाना क्षेत्र के बंधवा गांव में पांच वर्षीय मासूम इलियास की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी अतीक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार, सोमवार को आरोपी अतीक को घटना की शिनाख्त के लिए घटनास्थल ले जाया जा रहा था। इस दौरान जब टीम उसे बंधवा स्थित एक इंटर कॉलेज के पास लेकर पहुंची, तो उसने अचानक पुलिस की रिवारवल निकाल कर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें अतीक के दाहिने पैर में गोली लग गई।
मीरगंज पुलिस ने बताया कि अतीक से पूछताछ के दौरान हत्या में प्रयुक्त गमछे की बरामदगी के लिए यह कार्रवाई की जा रही थी। लेकिन शिनाख्त के दौरान उसने हमला कर भागने की कोशिश की।
घायल हालत में उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि अतीक के खिलाफ पहले से गंभीर धाराओं में केस दर्ज है और उसे जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मासूम की हत्या जैसी जघन्य वारदात में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
![]() |
| विज्ञापन |


