जौनपुर अज़ादारी कमेटी ने मोहर्रम को लेकर जिला अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की उठाई मांग
Indian 24 Circle News
![]() |
| विज्ञापन |
जौनपुर। आगामी माह मुहर्रम को लेकर मंगलवार को जनपद के हुसैनी अनुयायियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन जौनपुर अजादारी कमेटी के अध्यक्ष सैयद परवेज हसन व सचिन चौरसिया की अगुवाई में सौंपा गया, जिसमें मोहर्रम के दौरान जनसुविधाओं एवं शांति व्यवस्था को लेकर कई अहम मांगें रखी गईं।
ज्ञापन में बताया गया कि चंद्र दर्शन के अनुसार 27 जून 2025 से मोहर्रम का महीना आरंभ हो जाएगा। इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार यह महीना शोक व इमाम हुसैन की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है, जिसमें 12 दिन तक मजलिसों एवं ताज़ियेदार जुलूसों का आयोजन होता है।
कमेटी की ओर से मांग की गई कि:
-
विद्युत आपूर्ति पूरी क्षमता से उपलब्ध हो, ताकि किसी आयोजन में बाधा न आए। साथ ही यदि किसी क्षेत्र में फॉल्ट हो तो उसे तत्काल दुरुस्त करने की व्यवस्था की जाए।
-
जुलूस मार्गों की मरम्मत कराकर सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाए, लटकते बिजली के तारों को दुरुस्त किया जाए, और बरसात के मद्देनज़र नालियों की सफाई व जल निकासी सुनिश्चित की जाए।
-
20 जून तक जुलूस संयोजकों और शांति समिति की संयुक्त बैठक कर ली जाए, ताकि सभी तैयारियों की समीक्षा समय रहते हो सके।
-
मोहर्रम के दौरान जुलूस के रास्तों पर एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात की जाएं।
-
बिजली, पानी, सड़क, सफाई और सुरक्षा से संबंधित विभागों को निर्देशित कर पहले से ही सभी कमियों का समाधान सुनिश्चित कराया जाए।
-
पुलिस विभाग को निर्देशित किया जाए कि वे स्थानीय लोगों से समन्वय स्थापित कर जुलूसों और मजलिसों की सतत निगरानी करें, ताकि किसी भी स्थिति में शांति व्यवस्था बनी रहे।
ज्ञापन के माध्यम से कमेटी ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि उक्त बिंदुओं पर यथाशीघ्र कार्यवाही की जाए, जिससे मुहर्रम के धार्मिक आयोजनों में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।
इस दौरान अज़ादारी मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सैयद परवेज हसन ने कहा कि मोहर्रम सिर्फ एक मजहबी आयोजन नहीं, बल्कि कौमी एकता और शांति का प्रतीक है। इसलिए जिला प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा है ताकि हर वर्ग इसमें सुरक्षित ढंग से शरीक हो सके।
संपर्क:
सैयद परवेज हसन
अध्यक्ष, अज़ादारी मोहर्रम कमेटी जौनपुर
मोबाइल: 6390052906



