जमीन विवाद में तीन का फूटा सिर, पांच लोगों का शांति भंग में चालान
Indian 24 Circle News
![]() |
| विज्ञापन |
जौनपुर, खेतासराय। स्थानीय थाना क्षेत्र के पोरई खुर्द गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। लाठी-डंडों से हुए इस संघर्ष में तीन लोगों के सिर फूट गए, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की धारा में उनका चालान कर दिया।
उक्त थाना क्षेत्र के पोरई खुर्द गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच काफी समय से तनाव चल रहा था। मंगलवार को विवाद ने अचानक उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्ष लाठी-डंडों से लैस होकर आमने-सामने आ गए। सूचना मिलने पर यूपी डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के निर्देश पर उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
घटना में घायल हुए तीन व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र सोंधी भेजा गया। वहीं, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से कुल पांच लोगों को हिरासत में ले लिया, जिनकी पहचान रिकीश कुमार राजभर पुत्र रामअवतार, दिवाकर राजभर पुत्र सर्वजीत, राधेश्याम राजभर पुत्र रामआधार, एक अन्य राजभर पुत्र रामआधार तथा विवेक राजभर पुत्र राजेश राजभर के रूप में हुई है। सभी आरोपी पोरई खुर्द गांव के ही निवासी हैं।
थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि सभी के खिलाफ शांति भंग की धारा में चालान कर न्यायालय भेज दिया गया है। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो।


