ईदे गदीर का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया
Indian 24 Circle News
जौनपुर। आज शिराजे हिन्द जौनपुर के मुसलिम बाहुल्य मोहल्लो में ईदे गदीर हर्षोल्लास से मनाई गयी मस्जिदों मे आमाले ईदे गदीर की नमाज, दुआ व महफिल का आयोजन किया गया,! जिसमे शोअरा ने नजराना ऐ अकीदत पेश किया।
इस सिलसिले मे आमाले ईदे गदीर व महफिल शिया जामा मस्जिद नवाब बाग मे हुई हुज्जतुल इस्लाम मौलाना आबिद आगा नजफी साहब ने आमाले ईदे गदीर मोमनीन को कराया और ईदे गदीर के महत्व पर रौशनी डाली उन्होंने बताया कि मक्का से हज की वापसी पर 18 जिल्ल हिज्जा को पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद (स. अ. व ) ने मौला अली (अ. स )को गदीरे कुम के मैदान मे अल्लाह के हुक्म से अपना खलीफा, जानशीन, उत्तराधिकारी बनाया इसी त्योहार को आलमे इस्लाम मे ईदे गदीर कहा जाता है, शिया जामा मस्जिद नवाब बाग मे महफिल का आयोजन भी हुआ मुतव्वली शेख अली मंजर डेजी ने मोमनीन को मुबारकबाद पेश की एव, उपस्थित जनों ने मुल्क, कौम की खुशहाली एवं तरक्की के लिए दुआ की महफिल के बाद नजरे मौला का ऐहतेमाम मोमनीन के लिए मशकुरुल हसन शाजान खाँ की जानिब से किया गया, काफी तादाद मे मोमनीन ने शिरकत की इस मौके पर इरशाद जैदी, इमरान खाँ, सैय्यद असलम नक्वी, मोहम्मद नासिर रजा गुड्डू, शहरयार हुसैन, सैयद शाँदा, मोहम्मद,मौलाना मुज्तबा खाँ, अनवर जौनपुरी, मीसम , अहमद, नाजिम हुसैन एडवोकेट इत्यादि उपस्थित थे।
![]() |
| विज्ञापन |


