बदलापुर में बड़ी सेंधमारी: एक ही रात में दो घरों से 50 लाख की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
![]() |
| विज्ञापन |
बदलापुर (जौनपुर), 14 जून।
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र में एक ही रात दो घरों में हुई बड़ी चोरी की घटनाओं ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। चोरों ने सुनियोजित तरीके से रिटायर्ड स्टेशन अधीक्षक और समाजवादी पार्टी के नेता के घर को निशाना बनाते हुए करीब 50 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी चुरा लिए। वारदात के बाद से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
🔴 पहली वारदात: रेलवे रिटायर्ड अफसर का घर निशाने पर
पूरा मुकुंद गांव निवासी राजेंद्र प्रताप सिंह, जो रेलवे से सेवानिवृत्त स्टेशन अधीक्षक हैं, उनके घर चोर रात में दाखिल हुए। चोरों ने घर के सभी कमरों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया और फिर अलमारी तोड़कर लगभग 25 लाख के जेवरात और 4 लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
उनका पुत्र सुनील कुमार सिंह पढ़ाई कर रहा था, तभी हल्की आहट से उसकी नींद खुली, लेकिन तब तक चोर छत के रास्ते फरार हो चुके थे।
🔴 दूसरी वारदात: सपा नेता महेंद्र यादव का घर भी लुटा
चोरों ने दूसरी घटना बिठुआ खुर्द गांव में अंजाम दी, जहां सपा नेता महेंद्र यादव के घर से करीब 15 लाख के जेवर और 6 लाख नकद चोरी कर लिए गए। रात में उनके भाई को लघुशंका के लिए उठने पर दरवाजा बंद मिला। मोबाइल से सूचना देने पर दरवाजा खुलवाया गया, तब पता चला कि अलमारी टूटी हुई है और घर से कीमती सामान गायब है।
🔍 जांच में जुटी पुलिस और फोरेंसिक टीम
घटनाओं की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह साधारण चोरी नहीं, बल्कि किसी संगठित गिरोह की साजिश है। ग्रामीणों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है।
अब देखना यह है कि पुलिस इस बड़ी चुनौती से कैसे निपटती है और पीड़ितों को जल्द न्याय दिला पाती है या नहीं।

