लाइन बाजार पुलिस ने CEIR पोर्टल से बरामद किए 07 गुमशुदा मोबाइल, आवेदकों को किया सुपुर्द
Indian 24 Circle News
जौनपुर। थाना लाइन बाजार पुलिस ने तकनीक का इस्तेमाल कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से कुल 07 गुमशुदा मोबाइल फोन को बरामद कर उनके rightful मालिकों को सुपुर्द किया। मोबाइल वापस पाकर आवेदकों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और उन्होंने थाना लाइन बाजार पुलिस टीम का आभार प्रकट किया।
मोबाइल फोन की बरामदगी थाना लाइन बाजार के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। इस अभियान में तकनीकी भूमिका निभाने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर व CCTNS प्रभारी सुजीत मौर्या तथा कांस्टेबल राहुल साहू की अहम भूमिका रही। पूरी टीम ने सतर्कता व तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए खोए हुए मोबाइलों को खोज निकाला।
थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि CEIR पोर्टल के माध्यम से गुमशुदा मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें बरामद किया गया। यह पोर्टल मोबाइल चोरी और गुमशुदगी के मामलों में काफी कारगर साबित हो रहा है।
बरामदगी करने वाली टीम:
-
प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, थाना लाइन बाजार
-
कंप्यूटर ऑपरेटर सुजीत मौर्या (CCTNS प्रभारी), थाना लाइन बाजार
-
कांस्टेबल राहुल साहू (CCTNS), थाना लाइन बाजार
इस सफलता के बाद जनपद पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि मोबाइल गुम होने की स्थिति में तुरंत स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं और CEIR पोर्टल पर शिकायत करें, ताकि तकनीकी माध्यम से जल्द कार्यवाही की जा सके।
![]() |
| विज्ञापन |


