गोमती नदी में डूबने से युवक की मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम।
Indian 24 Circle News
![]() |
| फ़ाइल फोटो " मोहसिन ख़ान उर्फ़ शालू " |
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलीचाबाद गांव स्थित बारादरी घाट के पास शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान मोहम्मद मोहसिन खान उर्फ शालू (30 वर्ष), निवासी शेख मोहामिद मोहल्ला, शहर कोतवाली क्षेत्र के रूप में हुई है। वह गुरुवार को अपने कुछ मित्रों के साथ प्रेमराजपुर घाट पर नहाने गया था, जहां एक दोस्त को डूबता देख उसे बचाने के प्रयास में खुद ही गोमती नदी में डूब गया।
घटना के बाद उसके साथी मौके से भाग निकले। देर शाम तक तलाश के बावजूद शव नहीं मिल सका था। शुक्रवार सुबह एक गोताखोर ने कलीचाबाद स्थित बारादरी घाट के पास से शव बरामद किया और उसे प्रेमराजपुर घाट पर लाकर सौंप दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने क्षेत्राधिकार का हवाला देकर कार्रवाई से इनकार कर दिया। इसके बाद मृतक के परिजन लाइन बाजार थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक मोहसिन उर्फ़ शालू मूल रूप से गाजीपुर जनपद का रहने वाला था लेकिन अपने ननिहाल में शेख मोहामिद मोहल्ला, जौनपुर में रहकर जीवनयापन करता था। घटना के समय उसके साथ तीन दोस्त भी मौजूद थे। इनमें से एक, राजू उर्फ भइया पुत्र ठाकुर कुरैशी, घटना के बाद से फरार है, जबकि एक अन्य को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों और परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिससे मौत के असली कारणों का पता चल सके। मृतक के पिता बदर अली ने मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
![]() |
| विज्ञापन |


