मोहर्रम का चांद दिखते ही ग़म का माहौल, इमामबाड़े और आजाखाने हुए रौशन
Indian 24 Circle News
जौनपुर गुरुवार को मोहर्रम का चांद दिखाई देने के साथ शिया बहुल इलाकों में इमामबाड़ा व घरों में बने आजाखाने सज गए, महिलाओं ने अपने सुहाग की निशानी चूड़ियों को तोड़कर लाल, पीले कपड़े उतार दिए और काले वस्त्र धारण कर लिया।हर तरफ या हुसैन या हुसैन की सदा के साथ मजलिस नौहा मातम शुरू हो गया। नगर के सिपाह, बलुआघाट ,पोस्तीखाना,पानदरीबा बाजार भुआ, कटघरा , राजा बाजार, सदर चुंगी,पुरानी बाजार ,मुफ्ती मोहल्ला ,मुल्लाटोला सहित अन्य स्थानों पर इमामबाड़े में चांद रात से ही मजलिस का सिलसिला शुरू हो गया। गौरतलब है कि कर्बला में हजरत इमाम हुसैन व उनके 71 साथियों ने अपनी शहादत देकर न सिर्फ इस्लाम को बचाया था,बल्कि पूरी मानवता को ये संदेश दिया कि हक़ की आवाज़ के लिए सर तो कटा सकते है पर सर झुका नही सकते।इसीलिए माहे मोहर्रम में लोग अपने मौला इमाम हसन हुसैन का गम मनाने के लिए अपना सब कुछ निछावर करने को तैयार रहते हैं।

