बाइक की टक्कर में युवक की गई जान
Indian 24 Circle News
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थाना गद्दी वन पूर्वी चौररी गांव के पास बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश से कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि जलालपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी जनार्दन निषाद उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र फौजदार निषाद गुरुवार तीसरे पहर बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान केराकत के थाना गद्दी बन पुरवा चौरी गांव के पास सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। नतीजतन जनार्दन गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें किसी निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाए। यहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया रास्ते में आते समय उनकी मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और आगे कार्रवाई करने में जुट गई।

