पुलिस मुठभेड़ में घायल शातिर गोतस्कर गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद
Indian 24 Circle News
जौनपुर, 02 जून 2025 – पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के नेतृत्व में जनपद में अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के क्रम में थाना लाइन बाजार पुलिस ने एक शातिर गोतस्कर को मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से .32 बोर की पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और 660 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में रात्रि गश्त पर निकली पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश नेवादा अंडरपास के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने अंडरपास के दोनों ओर घेराबंदी कर दी। थोड़ी देर बाद एक संदिग्ध व्यक्ति वहां आता दिखा। पुलिस को देख वह भागने लगा और आत्मरक्षा में पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। पूछताछ में उसकी पहचान नसीम अहमद उर्फ कल्लू कंकाली (उम्र 43 वर्ष), निवासी लेदरही, थाना खेतासराय, जौनपुर के रूप में हुई। मौके से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अभियुक्त पर पूर्व में भी गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गोवध, पशु क्रूरता, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल अधिकारी:
प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, व0उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह, उ0नि0 अरविन्द यादव, उ0नि0 कृष्णानन्द यादव, हे0का0 दीपक सिंह, हे0का0 सोमेश कुमार, का0 राजू व का0 नीरज कुमार।
जनपद पुलिस की इस सफलता से एक और शातिर अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचा है, जिससे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर विश्वास मजबूत हुआ है।
![]() |
| विज्ञापन |


