जलालपुर थाने में प्लाटून कमांडर बृजभूषण उपाध्याय को दी गई भावभीनी विदाई Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

जलालपुर थाने में प्लाटून कमांडर बृजभूषण उपाध्याय को दी गई भावभीनी विदाई

Indian 24 Circle News 

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय जलालपुर थाना परिसर में रविवार को प्लाटून कमांडर बृजभूषण उपाध्याय के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में एक भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता होमगार्ड अध्यक्ष प्रदीप दूबे ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेता चन्दन सेठ और जलालपुर थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह मौजूद रहे।

थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने कहा कि प्रत्येक सरकारी कर्मचारी को एक न एक दिन सेवानिवृत्त होना ही होता है, यह सेवा का एक स्वाभाविक चक्र है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कर्मियों की समाज में विशेष भूमिका होती है, विशेषकर कोरोना काल में जब उन्होंने फ्रंटलाइन पर रहकर लोगों की सहायता की।

मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता चन्दन सेठ ने कहा कि सरकारी सेवा में पदस्थापन, स्थानांतरण और सेवानिवृत्ति का चक्र निरंतर चलता रहता है, और हर कर्मचारी को इसे सहजता से अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह एक नई शुरुआत का संकेत होता है, न कि अंत का।

सेवानिवृत्त हो रहे प्लाटून कमांडर बृजभूषण उपाध्याय को फूल मालाओं, शॉल, अंगवस्त्र और एक साइकिल उपहार स्वरूप देकर भावभीनी विदाई दी गई। उपस्थित सभी लोगों ने उनके कार्यकाल की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर पीयूष सिंह, अजय प्रताप सिंह बीओ, कृपाशंकर दुबे (प्लाटून सहायक कमांडर), सतीश उपाध्याय (उपाध्यक्ष), सुनील मिश्रा (संगठन मंत्री), सुशील उपाध्याय (संरक्षक), राजेश यादव (कोषागार मंत्री), दीपक दुबे, टिंकू गिरी, मोहम्मद आज़ाद, रविन्द्र लाल, अरविन्द सिंह, चन्द्रशेखर, शिवधनी शर्मा, संतलाल मिश्रा, दलश्रृंगार, राकेश भारती, लाल बिहारी, सुजीत, सतीश, सुशील, सुरेश मिश्रा, वेद प्रकाश, सुरेन्द्र यादव आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!