गलत अनाउंसमेंट से सद्भावना एक्सप्रेस के यात्रियों में मचा हड़कंप, स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

गलत अनाउंसमेंट से सद्भावना एक्सप्रेस के यात्रियों में मचा हड़कंप, स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल

Indian 24 Circle News 

जौनपुर। सोमवार को जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब कर्मचारियों द्वारा सद्भावना एक्सप्रेस को लेकर गलत अनाउंसमेंट कर दिया गया। आनंद विहार से रक्सौल के बीच चलने वाली 14016 सद्भावना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 6:56 बजे के बजाय विलंब से 7:53 बजे स्टेशन पर पहुंची।

इस बीच, रेलवे कर्मचारियों द्वारा ट्रेन के मार्ग परिवर्तन की गलत जानकारी अनाउंस कर दी गई। अनाउंसमेंट में बताया गया कि ट्रेन वाराणसी के बजाय जौनपुर जंक्शन और औड़िहार होते हुए जाएगी, जिससे वाराणसी और उससे आगे के यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई और यात्री परेशान होकर प्लेटफॉर्म पर इधर-उधर दौड़ने लगे।

स्थिति और भी बिगड़ गई जब ट्रेन के कोच संकेत (कोच पोजिशन) भी गलत दिखाए गए, जिससे यात्रियों को अपनी निर्धारित कोच में चढ़ने में भारी कठिनाई हुई। प्लेटफॉर्म पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और यात्रियों में गुस्से के साथ चिंता का माहौल दिखा।

स्थानीय यात्रियों का कहना है कि इस प्रकार की लापरवाही रेलवे स्टेशन पर अक्सर होती रहती है, जिससे उन्हें बार-बार परेशानी झेलनी पड़ती है। यात्रियों ने मांग की है कि रेलवे विभाग के उच्च अधिकारी इस तरह की घटनाओं पर गंभीरता से संज्ञान लें और लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में यात्रियों को ऐसी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!