चलती ट्रेन से महिला का पर्स छीनकर भागे बदमाश को, आरपीएफ ने दबोचा
Indian 24 Circle News
बदमाश के हमले में आरपीएफ जवान व पॉइंट मैन हुआ जख्मी
जौनपुर।जफराबाद थाना क्षेत्र के नाथुपुर गांव के पास रविवार की भोर में चलती ट्रेन से महिला का पर्स छीनकर भागने वाले बदमाश को आरपीएफ के जवान व रेलवे के एक पॉइंट मैन ने दबोच लिया। हालांकि इस दौरान दो बदमाश भाग निकले।बदमाश को पकड़ने में आरपीएफ का जवान व रेलवे का पॉइंट मैन घायल हो गए।
कर्नाटक के नवलकुंद थाना क्षेत्र के तिरलापुर गांव निवासी वेंकटेश रेड्डी पत्नी रत्ना रेड्डी के साथ अयोध्या से भगवान श्रीरामजी का दर्शन पूजन करने आये थे।दर्शन करने के बाद रविवार की रात को दम्पति लखनऊ से छपरा जाने वाली 15054 लखनऊ छपरा एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार हो कर।वाराणसी जा रहे थे तभी ट्रेन जैसे ही जफराबाद स्टेशन के नजदीक नाथुपुर गांव के पास पहुंची।ट्रेन की रफ्तार थोड़ी कम हुई थी।उसी समय वेंकटेश रेड्डी पत्नी के साथ बाथरूम आये थे।उनकी पत्नी बाथरूम के बाहर खड़ी थी। उसी समय एक बदमाश ऊक्त महिला का पर्स लेकर चलती ट्रेन से कूद गया।महिला शोर मचाने लगी।ट्रेन की लोगो ने चैन पुलिंग कर दिया पर्स में महिला के दो मोबाइल फोन,ईयर फोन, एक नवरत्न की अंगूठी व एक हजार रुपये थे।ट्रेन चार बजकर 50 मिनट पर जफराबाद रेलवे स्टेशन पर आकर रुक गयी।दम्पति ट्रेन से उतर गए।चैन पुलिंग होते ही मौके पर आरपीएफ के जवान उमाशंकर भाग कर पहुंच गए और घटना की जानकारी होते ही वे तत्काल बदमाश जिस तरफ दौड़ पड़े।उनके साथ वहां काम कर रहे पॉइंट मैन फकरे आलम भी दौड़ते दोनों ने एक बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया।बदमाश ने दोनों पर हमला कर दिया।दोनो के सिर हांथ व चेहरे पर चोट भी आयी।उसके बाद भी दोनो ने एक बदमाश को पकड़ लिया।उसके बाद 112 डायल कर सिविल पुलिस को बुलाया।पुलिस व आरपीएफ के जवान सहित जफराबाद थाने पर आये।वहां पीड़ित दम्पति भी आ गए।आरपीएफ के जवान ने बताया कि बदमाश के पास चार मोबाइल फोन,दो सोने की चैन,ईयर फोन आदि थे।जफराबाद थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि घटना में पकड़ा गया बदमाश लाल मोहम्मद पुत्र आदिल निवासी नेवादा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ का निवासी है।
![]() |
| विज्ञापन |


