विद्युत करेंट लगने से युवक की मौत, परिवार में पसरा मातम
Indian 24 Circle News
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकरा गांव निवासी संजय कुमार (पुत्र चंद्रभान) की रविवार को विद्युत करेंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। संजय फर्नीचर का कार्य करता था और रविवार को वह लेवरूवा गांव स्थित सोनू यादव के घर फर्नीचर का काम करने गया था।
काम के दौरान कटर मशीन में बिजली का कनेक्शन जोड़ते समय संजय अचानक विद्युत प्रवाह की चपेट में आ गया। मशीन को पकड़ते ही उसे तेज झटका लगा और वह मौके पर ही गिर पड़ा। आस-पास मौजूद लोगों ने जब तक कुछ समझा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक संजय अपने पीछे तीन पुत्र और एक पुत्री छोड़ गया है, जो सभी अभी अविवाहित हैं। संजय की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक के पुत्र शिवा कुमार ने थाने में पत्रक देकर पिता की मौत को एक दुर्घटना बताया है और न्याय की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
![]() |
| विज्ञापन |


