जलालपुर थाने में दरोगा पर फर्जी चालान का आरोप, मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज
Indian 24 Circle News
सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में एक विवाद के मामले में पुलिस द्वारा की गई एकतरफा कार्रवाई अब तूल पकड़ने लगी है। आरोप है कि जलालपुर थाने के एक दरोगा ने विपक्षियों से मिलीभगत कर एक ही परिवार के पिता और दो बेटियों का फर्जी चालान कर दिया। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है।
घटना के अनुसार, विजय प्रताप नामक व्यक्ति के घर के सामने उनके पड़ोसी ने जानबूझकर गंदगी फैलाने की नीयत से चारा मशीन के पास कूड़ा फेंक दिया। जब विजय प्रताप और उनके परिजनों ने सफाई की कोशिश की तो विवाद शुरू हो गया जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया।
सूचना पर पहुंची डायल 100 की पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने विपक्षियों से मिलीभगत करते हुए उल्टे उन्हीं के विरुद्ध कार्रवाई की। विजय प्रताप और उनकी दो बेटियों को घंटों थाने में बैठाकर बाद में शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया गया।
इतना ही नहीं, पुलिस ने तीनों के खिलाफ झूठी मारपीट का मुकदमा भी दर्ज कर लिया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि कथित मारपीट की घटना थाने के सामने दिखाई गई है, जबकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं।
परिवार ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज की है। उन्होंने थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सार्वजनिक करने और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इस घटना के बाद जलालपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं और लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस की निष्पक्षता पर उठते सवालों के बीच अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है।
![]() |
| विज्ञापन |

.jpg)
.jpg)
