देश को भगवान बुद्ध के पंचशील मार्ग पर चलने की आवश्यकता : राकेश मौर्य
Indian 24 Circle News
![]() |
| विज्ञापन |
इस अवसर पर उपस्थित पार्टी जनों ने भगवान गौतम बुद्ध के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का पुनः संकल्प लिया। तत्पश्चात गोष्ठी आयोजित कर उनके आदर्शों एवं विचारों को याद किया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि आज भी भगवान गौतम बुद्ध जी की शिक्षाएं प्रासंगिक हैं।
उनके विचारों पर चलकर जहां दुनिया के कई देश विकसित हो गए वहीं हमारे देश ने उनके विचारों को पूर्णता आत्मसात नहीं किया। उन्होंने कहा कि आज देश उनके त्रिकाल और पंचशील विचार मुख्यत जीवों की हत्या से दूर रहना, चोरी से दूर रहना, यौन दुराचार से दूर रहना, मिथ्या भाषण से दूर रहना, और मन को अशांत करने वाले नशीले पदार्थों से दूर रहना, अपने जीवन में उतार ले तो सफल व्यक्ति, सफल समाज और सफल देश का निर्माण कर सकता है।
हमें आज भगवान बुद्ध जी की जयंती पर यही संकल्प लेना चाहिए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने महापुरुषों की जन्म तिथि एवं पुण्यतिथि मनाने का निर्देश दिया जिससे हमें अपने महापुरुषों एवं आराध्य, भगवानों के विषय में पढ़ने एवं जानने का अवसर मिला।
गोष्ठी को पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, पूर्व विधायक राजनरायन बिंद, ज़िला उपाध्यक्ष गण श्यामबहादुर पाल, हीरालाल विश्वकर्मा, महेंद्र यादव, नैपाल यादव, राहुल यादव, दीपक विश्वकर्मा, डॉ जंगबहादुर यादव, रजनीश मिश्रा, विवेक यादव, विधानसभा अध्यक्ष गण वीरेंद्र यादव, रामू मौर्य, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्याम नारायण बिंद ने संबोधित करते हुए भगवान बुद्ध के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर ज़िला सचिव गुलाब यादव, ऋषि यादव एडवोकेट, डॉ चंद्रशेखर यादव, भानु प्रताप मौर्य, प्रदीप कुमार पाल, वीरेंद्र यादव, रवि मौर्य, आजाद यादव, आकाश यादव, प्रदीप कुमार शर्मा, संदीप यदुवंशी, अरविंद यादव, ताज मोहम्मद, रंजीत गौतम, कमलेश यादव, शुभम यादव, अमजद अंसारी, श्याम कुमार मौर्य सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।
गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।


