भारत-पाक संघर्ष में अमेरिकी हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं- आरिफ खान Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

भारत-पाक संघर्ष में अमेरिकी हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं- आरिफ खान

Indian 24 Circle News 

कांग्रेसियों ने दीप जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जौनपुर - पहलगाम आतंकी हमले और पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद भारतीय सैनिको और प्राण गंवाने वाले नागरिकों को जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रुप से एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत सोमवार को खरका कालोनी स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दीप जला कर एवं दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि आतंकियों को पनाह देने वाला देश पाकिस्तान की नीयत पर भरोसा करना उचित नहीं है, हमारी देश की सेना विश्व की सबसे ताकतवर सेना है जो पाकिस्तान जैसे नापाक देशों को सबक सिखाने में सक्षम है। सेना को हमेशा मुस्तैद रहना चाहिए। शहर अध्यक्ष आरिफ खान ने आगे कहा कि सीज फायर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हस्तक्षेप से देश में आक्रोश व्याप्त है। भारत पाक संघर्ष में अमेरिकी हस्तक्षेप भारत की संप्रभुता पर आघात है, केन्द्र सरकार को अमेरिका के प्रस्ताव को अस्वीकार कर पाकिस्तान को पूरी तरह सबक सिखाना चाहिए था।। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव सत्यवीर सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश का हर नागरिक सेना के साथ खड़ा है, किंतु केंद्र सरकार की नीति से देश सहमत नहीं हैं। पूरा देश आज आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी जी को याद कर रहा है जिनके मजबूत इरादों और सेना के पराक्रम ने पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दिया।जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कांग्रेस नेताओं के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश के लिए बलिदान देने वाले जाबाज सैनिकों और पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद होने वाले नागरिकों को कांग्रेस पार्टी नम आंखों से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है। देश इनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश सिंह डब्बू ने कार्यक्रम में आये हुए सबका आभार व्यक्त किया।इस मौके पर एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष यशश्वी सिंह सृजन, राजकुमार निषाद, शिखर द्विवेदी,सभासद शहनवाज मंजूर,अजय सोनकर,शोशल मीडिया के प्रभारी शैलेन्द्र यादव, राजीव निषाद, अरुण शुक्ला,प्रवेश कुमार,अशरफ, विनय विश्वकर्मा,सूरज उपाध्याय,मनीष सिंह, मुहम्मद ताहिर,इकबाल हुसैन, रोशन सेठ,असरफ अली, साजिद मानूं, रोहित सोनकर,दिलदार, कार्तिकेय सिंह, मु.इस्लाम, गौरव कुशवाहा, फैयाज हाशमी, दीपू विश्वकर्मा,ऐन्थोनी, अजीत यादव, रिंकू पंडित,अंकुल मौर्य ,शशांक सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!