एसपी के निर्देश पर खेतासराय पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, तीन वारंटी गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
खेतासराय, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खेतासराय पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन वांछित वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के तीन आरोपितों के खिलाफ विभिन्न न्यायालयों से गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे। अदालत की ओर से उन्हें कई बार सूचना दी गई थी, लेकिन वे लगातार पेशी से बचते रहे और अदालत में उपस्थित नहीं हुए।
![]() |
| विज्ञापन |
इस पर खेतासराय पुलिस ने उप निरीक्षक अनिल कुमार पाठक, रविंद्रनाथ, हेड कांस्टेबल संजय पांडेय, अंबिका यादव और राकेश यादव की एक टीम गठित कर दबिश दी। टीम ने गोला बाजार कस्बा निवासी धीरेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ काजू, बाराकला निवासी अब्दुल कादिर उर्फ झिनकू और ग्राम मनेछा निवासी जय नारायण यादव को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपितों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।
![]() |
| विज्ञापन |



