ई-रिक्शा और पिकअप की टक्कर में आंगनबाड़ी सहायिका की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

ई-रिक्शा और पिकअप की टक्कर में आंगनबाड़ी सहायिका की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल

Indian 24 Circle News 


जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के धवरईल गांव में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में आंगनबाड़ी सहायिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब धवरईल बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रही महिला की सवारी कर रही ई-रिक्शा को एक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी।

मृतका की पहचान धवरईल गांव निवासी मीरा देवी विश्वकर्मा (45) पत्नी गुलाबचंद के रूप में हुई है। वह शनिवार की सुबह करीब 11:30 बजे धवरईल बाजार से कुछ जरूरी सामान खरीदकर घर लौट रही थीं। जैसे ही ई-रिक्शा धराई मंदिर के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मीरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा चालक प्रेम बहादुर (39) गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पिकअप को पकड़ लिया, हालांकि उसका चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मीरा देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल प्रेम बहादुर का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

मीरा देवी की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार पिकअप चालक की तलाश में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

विज्ञापन


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!