जिला अस्पताल में उपचार के दौरान लावारिस वृद्ध की मौत
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जिला अस्पताल में भर्ती एक वृद्ध व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के हरखपुर गांव निवासी सत्यदेव सिंह (उम्र लगभग 60 वर्ष) पुत्र शिव मूरत सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, सत्यदेव सिंह को गंभीर हालत में 19 अप्रैल को उनके परिजन जिला अस्पताल में भर्ती करवाकर चले गए थे। इसके बाद से कोई परिजन उनका हालचाल लेने अस्पताल नहीं आया, जिसके चलते उन्हें कुछ समय के लिए लावारिस मरीजों के साथ रखा गया। अस्पताल प्रशासन ने उनकी स्थिति को देखते हुए इलाज जारी रखा, लेकिन सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चूंकि मौके पर कोई परिजन मौजूद नहीं था, इसलिए शव का अंतिम परीक्षण नियमानुसार कराया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सत्यदेव सिंह इससे पहले भी जिला अस्पताल में भर्ती रह चुके हैं। फिलहाल, पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई पूरी की जा सके।

