गाजे-बाजे के साथ प्रेमिका पहुंची प्रेमी के घर, रचाया ब्याह – जौनपुर में अनोखी शादी बनी चर्चा का विषय
Indian 24 Circle News
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक अनोखी और दिलचस्प शादी का मामला सामने आया है, जो अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। इस शादी में दुल्हन खुद बारात लेकर अपने प्रेमी के घर पहुंची और गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से विवाह रचाया।
मामला जिले के तेजी बाजार थाना क्षेत्र के भटौली गांव का है, जहां तीन महीने पहले प्रेमिका के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। लेकिन लड़की ने उस रिश्ते को ठुकरा दिया और साफ कह दिया कि वह सिर्फ अपने प्रेमी से ही शादी करेगी। लड़की की जिद और सच्चे प्रेम के आगे उसके परिजन भी झुक गए और आखिरकार उन्होंने बेटी की शादी प्रेमी से करने का फैसला कर लिया।
तय तिथि पर सोमवार को प्रेमिका गाजे-बाजे और बारात लेकर प्रेमी के घर पहुंची। दोनों परिवारों की रजामंदी और सामाजिक रीति-रिवाजों के अनुसार शादी संपन्न हुई। इस अनोखी शादी ने स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा और यह पूरे क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बन गई।
इस विवाह ने यह साबित कर दिया कि जब प्यार सच्चा होता है, तो समाज की रीतियों और परंपराओं को भी नया रास्ता मिल सकता है।

