रिटायर्ड सैनिकों ने दिखाई देशभक्ति, युद्ध की स्थिति में सेवा देने को तैयार
Indian 24 Circle News
जौनपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंका के बीच देशभर में सतर्कता का माहौल है। दोनों देशों ने अपनी-अपनी सेनाओं को अलर्ट पर रहने का आदेश दे दिया है। इस संकट की घड़ी में जौनपुर के रिटायर्ड सैनिकों ने भी देशभक्ति का परिचय देते हुए अपनी सेवाएं देने की इच्छा जताई है।
मंगलवार को रिटायर्ड सैनिकों का एक प्रतिनिधिमंडल जौनपुर के जिलाधिकारी से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने लिखा कि भले ही अब उनकी उम्र हो चुकी है, लेकिन यदि देश को जरूरत पड़ी तो वे दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।
कैप्टन (रिटायर्ड) अजीत कुमार पाण्डेय ने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान और आतंकियों को करारा जवाब दिया जाए। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भारत जल, थल और वायु—तीनों मोर्चों पर हमला कर सकता है।
कैप्टन पाण्डेय ने यह भी कहा कि हवाई हमलों से सुरक्षा और राहत-बचाव कार्यों में भी रिटायर्ड सैनिक अपनी सेवाएं देने को तत्पर हैं। उनका कहना था कि देशभक्ति का जज्बा आज भी उनके अंदर उसी तरह जीवित है, जैसा ड्यूटी के समय था।
रिटायर्ड सैनिकों की इस पहल ने जिले में देशभक्ति की भावना को और मजबूती दी है। उनका कहना है कि मातृभूमि की रक्षा के लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं।


