सेना के शौर्य के आगे नतमस्तक है पूरा देश : कृपाशंकर सिंह Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

सेना के शौर्य के आगे नतमस्तक है पूरा देश : कृपाशंकर सिंह

Indian 24 Circle News 


जौनपुर । भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की कार्यवाही पर पूरे देश में गर्व और उत्साह का माहौल है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह ने जौनपुर स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में सेना की वीरता को सलाम किया।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की यह कार्रवाई इतनी गोपनीय थी कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। उन्होंने कहा कि इस साहसिक ऑपरेशन में भाग लेने वाली महिला सैन्य अधिकारियों ने भी अपने पराक्रम से यह सिद्ध कर दिया कि भारत की बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं। कृपाशंकर सिंह ने कहा, "हमारे यहां की बेटियां कभी सीता बनकर शालीनता का परिचय देती हैं तो कभी अन्नपूर्णा बनकर पालन करती हैं, लेकिन जब बात देश की रक्षा की होती है तो वही बेटियां महाकाली का रूप धारण कर दुश्मनों का संहार करती हैं।"

उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जवान शुभम के पिता के कथन को उद्धृत करते हुए कहा, “लंका दहन हो चुका है, अब रावण का वध बाकी है।” उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद जौनपुर सहित पूरे देश में आक्रोश चरम पर था। जौनपुर में क्षेम जी की प्रतिमा के पास से कैंडल मार्च निकाला गया और जगह-जगह आतंकवाद के विरोध में जनता ने अपनी आवाज बुलंद की।

कृपाशंकर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री की रणनीति की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की ठोस योजना बनाई और सेना ने जल, थल और नभ में अपना पराक्रम दिखाया। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश अपने इन जांबाज सपूतों पर गर्व करता है।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह, श्याम राज सिंह, राम मोहन सिंह, रविंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!