स्कॉर्पियो पलटने से दो की मौत, तीन घायल Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

स्कॉर्पियो पलटने से दो की मौत, तीन घायल

Indian 24 Circle News 

जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मातापुर के पास बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। लगभग रात 11 बजे एक स्कॉर्पियो वाहन का अगला चक्का अचानक निकल जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

मृतकों की पहचान ननकु (35 वर्ष), निवासी हरजूपुर, जफराबाद और सचिन कुमार (25 वर्ष), निवासी खोजनपुर, जफराबाद के रूप में हुई है। दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घायलों में राजवन (26 वर्ष), पुत्र दूधनाथ, का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, वहीं रोहित (25 वर्ष) को एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। वाहन चालक ब्रिजेश मौर्य उर्फ छोटू को हल्की चोटें आईं, जिसके बाद वह अपने घर चला गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में शामिल सभी लोग मजदूरी का कार्य करते हैं। बुधवार शाम करीब 5 बजे ये सभी मजदूर जौनपुर डीएम आवास पर काम समाप्त कर ब्रिजेश मौर्य के साथ स्कॉर्पियो से जफराबाद लौट रहे थे। ब्रिजेश मौर्य, जो खुद भी मजदूर है, स्कॉर्पियो चला रहा था। जैसे ही गाड़ी मातापुर के पास पहुंची, उसका अगला चक्का निकल गया और वाहन पलट गया।

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!