कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: विधायक रागिनी सोनकर
Indian 24 Circle News
जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी मेडिकल कॉलेज में पिछले कई दिनों से संविदा पर कार्यरत स्टाफ नर्सों का धरना-प्रदर्शन जारी है। इन नर्सों को उनके मूल पद से हटाकर चतुर्थ श्रेणी (स्वीपर) के पद पर तैनात कर दिया गया है, जिससे उनमें भारी आक्रोश व्याप्त है। उनके वेतन में भी भारी कटौती की गई है। इस अन्याय के खिलाफ मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की विधायक डॉक्टर रागिनी सोनकर ने मोर्चा संभालते हुए मंगलवार को धरनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारी नर्सों को अपना समर्थन दिया।
धरने के दौरान विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तीन वर्षों से सेवा दे रहीं इन नर्सों के साथ अचानक ऐसा व्यवहार करना निंदनीय है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन सभी कर्मचारियों को तुरंत उनके मूल पद पर वापस नहीं रखा गया और बकाया वेतन का भुगतान एक सप्ताह के भीतर नहीं किया गया, तो वे सड़क से लेकर विधानसभा तक इस मुद्दे को उठाएंगी।
संविदा स्टाफ नर्सों के समर्थन में मेडिकल कॉलेज पहुंचीं विधायक, कहा- सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगी
विधायक ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को जमकर फटकार लगाई और कहा कि कर्मचारियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का भी भारी अभाव है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान किया जाए ताकि स्टाफ को कार्यस्थल पर किसी प्रकार की असुविधा न हो।
धरने में शामिल सैकड़ों संविदा स्टाफ नर्सों और स्थानीय लोगों ने विधायक के इस समर्थन का स्वागत किया। मौके पर अरविंद कुमार विश्वकर्मा, शुभम मौर्य, अंजली वर्मा, गरिमा राय, प्रियंका, श्वेता सिंह, श्वेता मौर्य, रेनू यादव, संजू यादव, अनीता मौर्य, संगीता यादव, सुमन, सरिता, विवेक कुमार, मोहम्मद समीम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
विधायक ने स्पष्ट कहा कि कर्मचारियों के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और न्याय की इस लड़ाई में वे पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी हैं।


