पुलिस लाइन जौनपुर में वॉर टाइम मॉक ड्रिल का सफल आयोजन, आमजन को किया गया जागरूक
Indian 24 Circle News
जौनपुर, 7 मई — पुलिस लाइन प्रांगण जौनपुर में बुधवार को एक वॉर टाइम मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य आमजन को आपातकालीन परिस्थितियों जैसे युद्ध, आतंकी हमला या अन्य गंभीर संकट के समय अपनाई जाने वाली सावधानियों एवं सुरक्षात्मक उपायों के प्रति जागरूक करना था।
इस मॉक ड्रिल की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने की। कार्यक्रम की शुरुआत सायरन बजने से हुई, जिसके पश्चात नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने की गतिविधियाँ प्रदर्शित की गईं। ड्रिल में बम धमाके की स्थिति में घायलों को तत्काल चिकित्सीय सहायता देने की प्रक्रिया का भी अभ्यास किया गया। फायर सर्विस टीम द्वारा आग लगने पर बचाव और अग्निशमन के उपायों को भी सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री ध्रुव खड़िया, लेफ्टिनेंट कर्नल श्री पुष्पेन्द्र सिंह एवं श्री आलोक सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा, सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, जिला होमगार्ड कमान्डेन्ट श्री ओ.पी. सिंह, मेजर रजनीश सिंह (98वीं बटालियन, टीडी कॉलेज एनसीसी), एडिशनल सीएमओ डॉ. राजीव कुमार, भूतपूर्व कैप्टन श्री अजीत पाण्डेय, भूतपूर्व सैनिक संगठन से डॉ. राजेश, जिला सैनिक पुनर्वास कल्याण अधिकारी दिग्विजय रावत, एफएसओ नागेश प्रसाद द्विवेदी, प्रतिसार निरीक्षक अनुपम सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह मॉक ड्रिल न केवल प्रशासनिक तैयारियों का परीक्षण था, बल्कि नागरिकों को संकट की घड़ी में संयम और सुरक्षा उपायों को अपनाने का प्रशिक्षण भी प्रदान करता है। आयोजन को सभी प्रतिभागियों द्वारा सराहा गया और इसे एक उपयोगी व प्रेरणादायक पहल के रूप में देखा गया।



