जाफराबाद में तिहरी हत्या: मुख्य आरोपी गिरफ्तार, एक फरार, पुलिस पर भी हुई कार्रवाई
Indian 24 Circle News
आज सुबह जाफराबाद थाना क्षेत्र में हुई तिहरी हत्या के मामले में पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 122/25 दर्ज कर लिया है। यह मामला पल्टू नागर, उसके दामाद नागमणि और बेटे गोलू के खिलाफ दर्ज किया गया है।
पुलिस ने पल्टू नागर और उसके दामाद नागमणि को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका बेटा गोलू अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है और उस पर ₹25,000 का इनाम भी घोषित किया गया है।
मृतकों के परिजन में शामिल उनका बेटा, जो जिला जेल में बंद था, उसे 24 घंटे की पैरोल पर रिहा कर मुखाग्नि दिलवाई गई। परिजन इस व्यवस्था से संतुष्ट हैं और किसी प्रकार की कानूनी अड़चन नहीं है।
इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में बीट पुलिस अधिकारी, हल्का प्रभारी और थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की देखरेख में विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है, क्योंकि हत्या से पहले की रंजिश को रिकॉर्ड में नहीं लिया गया था।
![]() |
| विज्ञापन |


