टीबी मुक्त शहर के लिए ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा पंचायतों का चयन, स्वास्थ्य शिविर एवं पोषाहार वितरण कार्यक्रम आयोजित
Indian 24 Circle News
छपरा, साधना पूरी। प्रसिद्ध सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के द्वारा गुरुवार को साधना पूरी स्थित शाखा कार्यालय में एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, टीबी जागरूकता एवं पोषाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान को जन-जन तक पहुंचाना और इसे सफल बनाना रहा।
इस शिविर में करीब 100 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की रक्त जांच, ब्लड शुगर टेस्ट और निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। इस दौरान डॉ. धनंजय कुमार एवं डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने मरीजों की जांच की। प्रीति कुमारी एवं कुसुम कुमारी ने ब्लड सैंपल एकत्र किए।
संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने बताया कि समिति द्वारा छपरा सदर ब्लॉक के 9 पंचायतों से 50 टीबी मरीजों को और एकमा ब्लॉक के 5 पंचायतों से 21 मरीजों को गोद लिया गया है। इन सभी को नियमित रूप से पोषाहार, स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर हर पंचायत टीबी मुक्त हो जाए, तो देश को टीबी मुक्त बनाने का सपना जल्द ही साकार हो सकता है।
संस्थान के वरिष्ठ सदस्य डॉ. अमरिंदर प्रसाद सिन्हा ने जानकारी दी कि संस्था ने अब तक बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों टीबी मरीजों को गोद लिया है, जिन्हें समय-समय पर पोषाहार, फॉलोअप जांच और परामर्श दिया जा रहा है। इस प्रयास से हजारों लोगों को लाभ मिल चुका है।
इस अवसर पर एसटीएलएस अमित कुमार सिंह ने भी टीबी मरीजों को संबोधित किया और बीमारी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। रेडियो मयूर से कम्युनिटी रिपोर्टर कविश कुमार ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वर्गीय विभा सिंह की 28वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पण के साथ की गई। श्रेय सिंह द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, जबकि अरिजीत सिंह ने मंच संचालन किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रवि कुमार सिंह, सुनील कुमार, सुधीर सिंह, दिव्या सिंह, ट्विंकल सौरभ, सुमन सिंह, प्रीति शाही, मनी शाही, साल्टी गुप्ता, अंजली कुमारी, रतन कुमार, सुरेंद्र कुमार सहित सैकड़ों टीबी मरीज एवं आमजन उपस्थित रहे।
संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए स्थानीय लोगों ने इसे एक सराहनीय और समाज हितकारी कदम बताया।
![]() |
| विज्ञापन |


